अंजली कुमारी द्वारा पहली बार मतदान

अंजली कुमारी द्वारा पहली बार मतदान का उत्साह


करहाँ (मऊ) : इस लोकसभा के चुनाव में मैं पहली बार मतदान करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मतदान तिथि एक जून को सर्वप्रथम मतदान करने के बाद ही दूसरा काम करूंगी। रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने वाले, महिला सुरक्षा एवं युवाओं के हित में काम करने वाले प्रत्याशी को ही मतदान करूंगी।

हम सब युवा मतदाताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि देशहित की सोच रखने वाले प्रत्याशी को मत देकर देश को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान दें। हम जैसे युवाओं का यह दायित्व है कि हम अधिक से अधिक वोट देकर एक योग्य सांसद का चयन करें एवं अन्य लोंगो भी अधिक से अधिक मतदान के लिऐ प्रेरित्व करें।

-अंजली कुमारी, छात्रा.. दरौरा, करहां, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post