गुरादरी मठ पर हनुमान जन्मोत्सव के लिए शुरू हुआ रामचरित मानस का पाठ

गुरादरी मठ पर हनुमान जन्मोत्सव के लिए शुरू हुआ रामचरित मानस का पाठ

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ पर सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव के महापर्व के लिए अखंड रामचरित मानस का शुरू किया गया। यह पाठ मंगलवार को हवन-पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भंडारे का साथ संपन्न होगा।

ज्ञातव्य हो कि वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर बाबा घनश्याम दास सहित कुल 6 संतो को दिव्य समाधियां स्थित हैं। साथ ही मुख्य मंदिर में हनुमान जी महाराज का बड़ी प्रतिमा भी विराजमान है। यहां मंगलवार और शनिवार को हनुमान भक्तों की भारी भींड़ उमड़ती है। हनुमान जन्मोत्सव यहां परंपरा से मनाया जाता रहा है।

साधू विजयदास की अगुवाई में पंडित अनिरुद्ध पांडेय ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ पाठ का शुभारंभ कराया। क्षेत्र के तमाम हनुमान भक्त श्रद्धालुगण मिलकर समवेत स्वर में रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post