सत्यम सिंह तोमर का पहली वार मतदान
करहाँ (मऊ) : जीवन का कोई भी पहला काम यादगार होता है। मेरा नाम इस बार मतदाता सूची में पहली बार आया है जिसका मुझे वर्षों से इंतजार था। इसकी जानकारी होते ही मुझे बहुत गौरव महसूस हो रहा है कि इस लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।
मेरा मतदान उसी को जाएगा जो युवा बेटे बेटियों की शिक्षा व रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, क्योंकि साक्षरता की पहचान ही सांसद की पहचान होती है। हमारे जैसे कितने युवा होंगे जो पहली बार मतदान करेंगे। ऐसे युवाओं को रोजगार मुहैया कराने वाले प्रत्याशी को ही चुना जाना चाहिये।
-रितेश सिंह सत्यम तोमर.. शमशाबाद,करहां,मऊ
Post a Comment