मारपीट में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्यवाही की माँग

मारपीट में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कार्यवाही की माँग

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाना के माहपुर में मंगलवार को एक औरत और उसके स्वजन के साथ गाली-गुप्ता व मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित ने इसके खिलाफ पांच लोंगों पर केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्राम निवासी प्रमिला पत्नी रमेश चौहान ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार सुबह 09 बजे उसके बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। इतने में विपक्षी  लछनी पत्नी शिव चौहान कहने लगी कि वह सब बोली बोल रहे हैं। इसी बात को लेकर वह गाली-गुप्ता देने लगी। साथ ही गांव निवासी चार अन्य के साथ लाठी-डंडा लेकर घर पर चढ़ कर मार-पीट करने लगे। बीच-बचाव के लिए गयी मेरी देवरानी रिंकी पत्नी सूबेदार व राजेंद्र पुत्र बाढु का लाठी से मारकर सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post