महिला की आंख में मिर्च पाउडर डालकर की मारपीट, 06 पर केस
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाना कोतवाली अंतर्गत बभनपुरा कमालपुर गांव में महिलाओं के आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इसके बाद एक महिला की आंख में मिर्च पाउडर डालकर बुरी तरह उसकी पिटाई की गई। पीड़िता की तहरीर पर गांव की ही तीन महिलाओं सहित 06 लोंगो के खिलाफ केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गयी है।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बभनपुरा कमालपुर गांव निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी हरिकेश का आरोप है कि रविवार को पड़ोस में रहने वाली महिला से उसकी कहासुनी हो गयी। इस बीच उनके तरफ से उसके घर के पुरुषों ने उसे गाली गुप्ता दिया और मारा पीटा। गांव वालों के बचाव पर मामला शांत हुआ। इस बीच रात में लगभग 12 बजे विपक्षियों ने उसे आवाज देकर बुलाया। दरवाजा खोलने पर अचानक उसकी आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया गया। जब वह गिर गयी तो उसे लाठी-डंडा, हाथ-पैर से बुरी तरह मारा पीटा गया। इससे उसे आंतरिक व बाह्य गंभीर चोटे आई हैं।
पीड़िता की तहरीर पर बुधवार की शाम गांव के ही बालेश्वर राम, गीता, मुनाकी, खुशबू ,सतीश और बालकरन के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Post a Comment