सीवीओ ने गोआश्रय स्थलों के लिए भूंसा दान करने की किया अपील
करहाँ (मऊ) : जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार ने जिले के किसानों, पशुपालकों, समाजसेवियों एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जिले में स्थित गोआश्रय स्थलों में संरक्षित मवेशियों के भरण-पोषण के लिए भूंसा दान करने की अपील किया है। कहा कि इच्छुक दान दाता बंधु ग्रामप्रधान, सचिव, निकटतम पशु चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर भूसा दान कर सकते हैं। संग्रहित टीम उनके यहां पहुंचकर भूंसा लादकर गोदाम में संरक्षित करेगी।
सीवीओ ने बताया कि जिले में कुल 53 गोवंश आश्रय स्थल हैं जिनमें 3650 पशु संरक्षित हैं। इनके भरण पोषण के लिए भूसा संग्रहित करने का अभियान चलाया जा रहा है।
पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि गेहूं की कटाई व मड़ाई के बाद भूंसा दान करने का यह सबसे अनुकूल समय है इसलिये सीवीओ ने इस समय एक सामान्य अपील जारी की है। आगे बरसात शुरू होने के बाद भूंसा की कमी होगी और उस समय भूंसा का कहीं से लेनदेन करना कठिन भी होगा। इसलिए जनपद वासी इस नेक काम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाएं।
Post a Comment