मु.बाद गोहना के रामयश आईटीआई कॉलेज में लिया गया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
राष्ट्र निर्माण के लिये शिक्षक व छात्र करेंगे शत प्रतिशत मतदान
करहाँ (मऊ) : लोकसभा चुनाव रूपी लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए दैनिक जागरण की ओर से 'मतदाता हैं भाग्य विधाता' अभियान के तहत मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमालपुर स्थित रामयश आईटीआई के शिक्षकों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इसके प्रबंधक सुनील यादव ने एक जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रबंधक सुनील यादव ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक जून को अपने-अपने स्वजन, मित्र, सगे संबंधियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोग मतदान अवश्य करें। कहा कि हम सभी मतदाताओं का एक-एक मत लोकसभा 2024 के चुनाव में राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी लोगों का मत एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। लोकसभा चुनाव में देश को गौरवशाली बनाए रखने के लिए सभी जनता और मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। मतदान से एक बार चूक गए तो अगले पांच साल बाद ही मतदान करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्रों पर पहुंचना जरूरी है। मतदान से चूकने पर चुनाव प्रक्रिया भी अधूरी रह जाती है और अगले चुनाव तक इंतजार करना पड़ता है।
प्रधानाचार्य हृदयानंद यादव ने कहा कि सभी मतदाताओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहिए। राष्ट्र हित में देश को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदान करें। सभी लोग एक जून को जरूरी कार्य को छोड़कर ही पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
इस अवसर पर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ लेने वालों में नंदलाल यादव, विवेक उपाध्याय, आलोक गोंड, अमरजीत यादव, रामाशीष यादव, छात्रों में अभिषेक मिश्रा, आकांक्षा मौर्या, अनिल चौहान, अंशू यादव, अरुण प्रजापति, भावना यादव, दीपक सोनकर, मुकेश चौहान, कृष कुमार सिंह, राघवेंद्र मौर्य, राहुल सिंह, सचिन मौर्य, सुमंत यादव, सुनील यादव, विनय यादव आदि ने शपथ लिया।
Post a Comment