बेसिक के बच्चों ने खेल-खेल में सिखाया मतदान का तरीका

बेसिक के बच्चों ने खेल-खेल में सिखाया मतदान का तरीका

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने शनिवार की मस्ती कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल-खेल में मतदान का तरीका सिखाया। इसके अंतर्गत छद्म चुनावी कैम्प लगाकर लोकसभा चुनाव 2024 की पूरी चुनावी प्रक्रिया दर्शायी गयी।

इस चुनावी शिविर में बताया गया कि सबसे पहले प्रथम मतदान अधिकारी को अपना आईडी कार्ड और निर्वाचन की पर्ची दिखानी है। इसके बाद द्वितीय मतदान अधिकारी के रजिस्टर में हस्ताक्षर करना है। तृतीय मतदान अधिकारी से बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगवा कर मतदान कक्ष मे बैलेट यूनिट के सामने वाले उमीदवार का बटन दबाना है। इसके बाद बताया गया कि सात सेकेंड की बीप की आवाज के साथ वीवीपैट में पर्ची दिखाई देने के साथ मतदाता का मतदान सम्पन्न हो जायेगा।

बेसिक के इन बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व सहायक अध्यापक राजीव मौर्य आदि के निर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया। इसमें मुख्य रूप से प्रदीक्षा, अर्शिया, सानिया, हाफ़िज़ा, रंजना, अमित, वाक़िब, शबनम, आयुष, रणधीर आदि दर्जन भर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर मतदाता जागरूकता का एक बेशकीमती अभियान चलाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post