रामजानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर हुआ भंडारा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के आखिरी गांव भतड़ी चक भतड़ी स्थित रामजानकी मंदिर का दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ। जिसमें रविवार को प्रभु श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण के मनोहरिवविग्रह का श्रृंगार कर अखंड रामचरित मानस पाठ सम्पन्न किया गया, जबकि मंगलवार को हवन-पुर्णाहुति पूर्वक महाआरती के साथ प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने लंगर छका।
कुटिया के महंत रामकमल दासजी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किया जबकि पुजारी विजयदास ने आयोजन सम्पन्न करने पर सबके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजक मंडल के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, संयोजक नवीन यादव, पुरोहित अनिरुद्ध पांडेय, ग्रामप्रधान परासी बृजनाथ सिंह, अध्यापक सुधाकर यादव उर्फ भोला मास्टर, प्रमोद सिंह, ग्रामप्रधान शमशाबाद रामजीत यादव, धीरेन्द्र सिंह, डॉक्टर रामनिवास यादव सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
Post a Comment