समाजसेवी मोहम्मद इशहाक अंसारी का पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : किसी भी लोकतांत्रिक देश में मताधिकार सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानी जाती है। जीत-हार के लिए हर एक वोट का महत्व होता है। हम सभी मतदाताओं को अपनी मनपसंद सरकार चुनने का हक होता है।
एक जून को हम जैसे कई युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, जिन्हें पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है। लाइन में लगने से लेकर मतदान करने तक के अलग से अनुभव को सोच-सोचकर अभी से रोमांचित हो रहा हूं।
-मोहम्मद इशहाक अंसारी, समाजसेवी.. मोहल्ला अतरारी, खैराबाद, मऊ
Post a Comment