धूमधाम से मनाया जा रहा रामजानकी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

धूमधाम से मनाया जा रहा रामजानकी मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भतड़ी गाँव के श्रीरामजानकी मंदिर का दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर भव्य श्रृंगार पूर्वक महाआरती, श्रीरामचरित मानस का पाठ, हवन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण के साथ महाभण्डारे का आयोजन है।

बता दें कि आसपास के दर्जन भर गाँवों की पवित्र आस्था और विश्वास का केंद्र बनी इस कुटिया के महंत श्रीरामकमल  दास जी महाराज हैं। उनकी इच्छा पर पुजारी विजय दास व प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व संयोजक नवीन यादव की देखरेख में उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है। मनमोहक विग्रहों के श्रृंगार के साथ ही भक्तजन रामचरित मानस का अखण्ड पाठ कर रहे हैं। सोमवार को 11 बजे दिन से विशाल भंडारे के आयोजन में हजारों क्षेत्रीय श्रद्धालुभक्त भाग लेंगे।

इस मौके पर परासी ग्रामप्रधान बृजनाथ सिंह, भतड़ी के पूर्व ग्रामप्रधान दिवाकर यादव, वर्तमान ग्रामप्रधान राजकुमार चौहान, नेवादा ग्रामप्रधान इन्द्रराज यादव, प्रमोद सिंह, भोला यादव, वीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र आदि दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post