ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद ने घुटनों के बल बैठकर योगीजी को किया प्रणाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठ थपथपाकर दिया आशीर्वाद
कहा इंडी गठबंधन वाले आपका आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे
कांग्रेस जीती तो महिलाएं होंगी बुरका पहनने को मजबूर
करहाँ (मऊ) : घोसी लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर के बड़बोलेपन से नाराज राजपूतों को साधने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंघेल की सुप्रसिद्ध धरती रानीपुर पहुँचे। जनता इंटर व पीजी कॉलेज के मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित कर सबको जोड़ने का प्रयास किया। मौके की नजाकत को देखते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे और घोसी से एनडीए के उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद राजभर ने घुटनों के बल जमीन पर बैठकर योगीजी को प्रणाम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने उनकी पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंडी गठबंधन वाले अगर गलती से जीत गये तो आपका आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। कांग्रेस आई तो यहाँ की महिलाओं को बुर्के में रहना पड़ेगा। आपकी पैतृक संपत्ति हथियाने का भी यह कुत्सित प्रयास करेंगे। इसलिए सावधान होकर, एकजुट होकर भाजपा व एनडीए को भारी मतों से जिताईये और आदरणीय नरेन्द्र मोदीजी को 400 पार सीटों के साथ देश का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें। देश को विकसित राष्ट्र बनाने एवं रामराज्य स्थापित करने में सहयोगी बनें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पर्सनल कानून लागू करेगी और देश में तालिबानी शासन का राज चलेगा। बेटियां स्कूल नहीं जा पायेगी तथा महिलाओं को बाजार नहीं जानें दिया जायेगा। तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू कर देंगे और महिलाओं तथा बहन-बेटियों को बुर्के के अंदर ही दुबक कर रहना पड़ेगा। भारत में तालिबान का कानून नहीं लागू होने दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा कि मऊ के दंगों की तरह ही फिर भयभीत होना है-? अब माफिया सब मिट्टी में मिल गये है। अब कोई माफिया वाफिया नहीं बचे हैं।
उन्होंने कहा की सपा कांग्रेस का घोषणा पत्र को आप लोग देखिये। वह लगता है कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आरक्षण का लाभ सबसे पहले मुसलमानों को दे देंगे। यह सब एससी, एसटी, सामान्य तथा ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने के बाद करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग आपके हक पर डकैती डालना चाहते है। उनका घोषणा पत्र यह कहता है कि सत्ता में आएंगे तो जनता पर वरासत टैक्स लगाएंगे। वरासत टैक्स का मतलब है कि आपके पूर्वजों के द्वारा जो संपत्ति बनाई गयी है औऱ जो आपको मिली है; कांग्रेस की सरकार आने पर उस संपत्ति को आधा ले लिया जायेगा।
भाजपा नेत्री व मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा की निवर्तमान प्रत्याशी पूनम सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र भेंट कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। आजमगढ़-मऊ के एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया है।
सभामंच पर ऊर्जा व नगर विकास मंत्री डॉक्टर ए.के. शर्मा, सुभासपा अध्यक्ष व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, मंत्री दारा सिंह चौहान, आजमगढ़ सांसद व अभिनेता गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ, एमएलसी यशवन्त सिंह, मधुबन विधायक रामविलास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व विधायक मधुबन उमेशचन्द्र पाण्डेय, घोसी विधायक रहे विजय राजभर, युवा भाजपा नेता शक्ति सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, देवेंद्र सिंह, मुन्ना दूबे, अरविंद सिंह, अरिजीत सिंह, सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह, प्रवीण गुप्ता आदि मंचासीन रहे। जनसभा का कुशल मंच संचालन पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष व रानीपुर डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष ओजस्वी वक्ता गनेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर योगेश सिंह, यशवंत सिंह, रविभूषण प्रताप सिंह, आशीष चौधरी, अनिल सिंह, अमित कुमार राणा, ओमकार सिंह मुन्ना, भूपेंद्र सिंह छट्ठू, अंकित सरोज, धर्मेन्द्र सिंह, चन्द्रकान्त तिवारी, रितिक सिंह सहित हजारों की अपार भींड़ उपस्थित रही।
Post a Comment