शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, आईजी ने किया दौरा

शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, आईजी ने किया दौरा

करहाँ, मऊ। प्रचंड गर्मी के बीच घोसी लोकसभा 70 का चुनाव मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा व करहाँ परिक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ रविभूषण प्रताप सिंह ने बढ़-चढ़ कर मतदान करने की जनमानस से अपील की। आईजी अखिलेश कुमार ने दौरा बनियापार सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बता दें कि तेज गर्मी को देखते हुए सुबह 06 बजकर 30 मिनट से ही मतदान केंद्रों पर लाईने लगनी शुरू हो गयी थीं। मतदान शुरू होने तक कई जगह लंबी कतारें देखी गयी। सुबह 09 बजे तक 18 प्रतिशत तो 11 बजे तक 28, 01 बजे तक 38, 05 बजे तक 55 प्रतिशत तक मतदान हुआ। 55.6 प्रतिशत मतदान के साथ वोटिंग प्रक्रिया की समाप्ति हुई।

दोपहर 12 बजते-बजते अनेक बूथ वीरान हो गये। पुनः 03 बजे से एक बार फिर मतदान केंद्रों पर मतदाता आने लगे और शाम 5 से 6 के बीच एक बार फिर लंबी कतारें देखी जाने लगी। नगर कस्बे से लगे बनियापार मतदान केंद्र पर आईजी अखिलेश कुमार ने मातहतों संग दौरा किया एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मुस्तैद नजर आये।

प्रथम नागरिक व ब्लॉक प्रमुख मुहम्मदाबाद गोहना रानू सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर शत-प्रतिशत मतदान की अपील किया एवं परिवार सहित कमालपुर-पहाड़पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान किया।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ रविभूषण प्रताप सिंह ने भी शमशाबाद प्राथमिक विद्यालय वाले मतदान केंद्र पर स्नेही स्वजनों संग मतदान किया।

जहाँ बीमार, वृद्ध और दिव्यांगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया, वहीं नवमतदाता व नवविवाहिता दुल्हनों में भी मतदान उपरांत सेल्फ़ी का क्रेज देखा गया।

करहाँ व मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में लगे सेल्फ़ी प्वाइंट्स पर युवा वर्ग सेल्फ़ी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करता देखा गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post