भीषण गर्मी के कारण सुबह ही मतदान कर लेने की दिखी होड़
करहाँ (मऊ) : जनपद का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार की खबरों के बीच शनिवार सुबह मतदाताओं में शीघ्र मतदान कर निश्चिन्त हो जाने की होड़ देखी गयी। खास कर युवा, महिला और व्यापारी वर्ग इसमें आगे रहा।
करहाँ बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव ने अनेक व्यापारियों एवं इष्ट-मित्रो संग 208 नंबर बूथ पर पहुंच मतदान किया। कहा कि जब हम सभी लोग सुबह मतदान कर लेंगे तो एक बार पूरी बाजार में घूमकर अन्य व्यापारी एवं बाजार वासियों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करेंगे।
Post a Comment