गुरादरी सहित करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किया गया योग
करहाँ (मऊ) : दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को करहाँ परिक्षेत्र के मठ गुरादरी धाम, पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर, प्राथमिक विद्यालय सौसरवां, सहित विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किये गये। इसमें विभिन्न कुशल योग एवं व्यायाम प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राएं करवाई गई।
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम स्थित पाताल गंगा सरोवर के किनारे योग प्रशिक्षक व नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा ने योग कराया। इस अवसर पर ओमकार सिंह मुन्ना, आशीष चौधरी, प्रभाकर राय, डाक्टर सुबास वर्मा, भूपेंद्र सिंह, अंकित सरोज, सुरेशचंद्र वर्मा, प्रहलाद चौहान, नवनीत सिंह, राजीव मौर्य आदि योग प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में योग प्रशिक्षु विजय बहादुर मिश्र, रानीपुर ब्लाक व्यायाम शिक्षक विजयनरायन यादव एवं प्रधानाध्यापक शिवशंकर भारती के निर्देशन में बच्चों को योग कराया गया।
शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में परम्परागत ढंग से योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने निर्धारित प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास किया। विद्यालय की राज्य पुरस्कार प्राप्त छात्रा अंजली गोंड द्वारा योग करवाया गया। इस अवसर पर सभी लोंगो ने "रोज करेंगे योग, करें योग रहें निरोग" का संकल्प लिया।
योगाभ्यास के उपरांत फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, शिवदान चौहान, लालमती तथा सरस्वती देवी, विद्यालय की पी.टी. व योगा टीम के बच्चों सहित अन्य बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना एवं समापन समवेत स्वर में शांति पाठ के साथ हुआ।
ग्राम पंचायत चकजाफरी, नगपुर व करहाँ में भी योग शिविर आयोजित हुआ। चकजाफरी में ग्रामप्रधान धीरेंद्र प्रताप, नगपुर में सेफ्टी इंचार्ज प्रशांत त्रिपाठी व करहाँ में आदर्श प्रताप मौर्य ने योग किया एव उसके फायदे सुनाये।
Post a Comment