पहली ही बरसात में एफडीआर निर्मित सड़क पर लगा पानी

पहली ही बरसात में एफडीआर निर्मित सड़क पर लगा पानी

करहाँ (मऊ) : हाल ही में एफडीआर निर्मित करहां से जहानागंज मार्ग पर पहली ही बरसात में पानी लगना शुरू हो गया है। अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब काफी तकनीकी प्रसंशा के साथ बनाई गई इस तकनीकि की सड़कों पर भी गड्ढे दिखने लगेंगे।

इस सड़क पर गुरुवार को अलसुबह हुई बारिश से कई जगह बीच में और किनारे पानी लग गया है। जबकि इसे बने अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। सद्धोपुर गांव के पास कई जगह इस तरह का जलजमाव देखा गया। अगर यह स्थिति आगे भी बनी रही तो पुनः गड्ढे बनना तय हैं। हालांकि बताया गया है कि इस तकनीकि से बनी सड़कों पर जल्दी गड्ढे नहीं बनेंगे। आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों को भी चाहिये कि वह इसपर जलजमाव न होने दें।

करहाँ और लग्गूपुर बाजार में तो अभी सड़क बनी भी नहीं है। इन दोनों स्थानों पर किनारे घनी आबादी के कारण हमेशा जलभराव हो जाता था। इसलिए यहां आरसीसी बनाई जानी है। लेकिन करहां में आरसीसी अभी तक नहीं बनी जबकि लग्गूपुर में आधी-अधूरी बनी है। अगर यही हाल रहा तो इस बरसात में भी इन दोनों स्थानों पर जलजमाव के बीच से होकर ही राहगीरों को गुजरने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post