पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह घायल

पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह घायल

●करहाँ (मऊ) : चिरैयाकोट व मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नगपुर चट्टी पर शनिवार 10:30 बजे के करीब एक पिकअप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना पहुचाया गया। जहां एक युवक और युवती को उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को आजमगढ़ तथा उसके बाद ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सोहराबपुर निवासी 22 वर्षीय अवनीश यादव उर्फ अर्जुन रसड़ा बलिया निवासिनी अपनी मौसी के लड़के 17 वर्षीय शिवम यादव एवं 23 वर्षीय लड़की कंचन यादव को लेकर अब्दोपुर चिरैयाकोट स्थित एक महाविद्यालय में टैबलेट व मोबाइल वितरण में हिस्सा लेने जा रहे थे। तभी नगपुर चट्टी पर पहले से खड़े यूपी54एटी 9651 संख्या की पिकअप बगल के गांव भतड़ी के रास्ते पर घूमने लगी। तेज रफ्तार बाइक चालक गति को संभाल न सका व पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी। इसमें तीनो बाइक सवार दूर तक घिसटते चले गये। उन्हें हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई थी। हालांकि चालक के हेलमेट लगाये रखने के कारण सिर सुरक्षित बच गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोंगो ने डायल 112 व एम्बुलेंस को सूचित कर घायलों को अस्पताल भेजवाया।



Post a Comment

Previous Post Next Post