ग्रीष्मावकाश के बाद पहुँचे बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, लगा समर कैंप


ग्रीष्मावकाश के बाद पहुँचे बच्चों का हुआ भव्य स्वागत, लगा समर कैंप


करहाँ (मऊ) : ग्रीष्मावकाश के बाद पहले दिन परिषदीय विद्यालय शुक्रवार को खोले गये। इसमें शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर, मालव, सौसरवा, नगरीपार, सुरहुरपुर, शमशाबाद सहित विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के आगमन पर पाँव पखार कर उनके पदचिन्ह लिये गये। उनका तिलक-चंदन व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न उपहार एवं खाद्य सामग्रियां प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं मिठाई खिलाकर पठन-पाठन की शुरुआत कराई गई। शुक्रवार से ही बच्चों का दो दिवसीय समर कैम्प शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी।

कंपोजिट विद्यालय माहपुर के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति के अनुसाए अध्यापकों ने बच्चों के पाँव पखारे। उन्हें उपहार प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।

मालव एवं नगरीपार के प्राथमिक विद्यालयों में परिसर को विविध तरीके से सजाकर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह व स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बच्चों का तिलक-चंदन व माल्यार्पण कर प्रवेश कराया गया। नगरीपार में बने सेल्फ़ी प्वाइंट पर बच्चों ने बड़े ही शौक से सेल्फ़ी खींचीं।

सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राष्ट्रीय शिक्षक व राज्य योग पुरस्कार प्राप्त अध्यापक रामनिवास मौर्य एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम ने फीता काटकर दो दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया। इसमें   रस्साकशी, फुटबाल, क्रिकेट, रिंग बाल, लूडो, कैरमबोर्ड, पेंटिग, मेहंदी व आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर राजीव मौर्य, ज्योतींद्र पति पाण्डेय, शेषनाथ, शगुफ्ता याशमीन, रामकेर राम, रामा राम, रामकिशोर राम, मनोज कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, शिवदान चौहान, उमेश भारती, शाइस्ता, शहनाज़, छट्ठू प्रसाद, सुलमती चौहान, लालमती, सरस्वती, नीलम दूबे, अभिषेक सरोज, शहनाज, फहद अहमद, आरती सिंह, ट्विकल, शगुफ्ता, शशिकला, गौतम विश्वकर्मा, नीलिमा यादव, प्रियंका राय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सबने मिलकर समवेत स्वर में प्रार्थना में भाग लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post