रंजना का पहली बार मतदान शिक्षा और रोजगार के लिए

रंजना का पहली बार मतदान शिक्षा और रोजगार के लिए

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के चकजाफरी गांव निवासिनी रंजना कुमारी ने गुरादरी मठ स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचकर शिक्षा व रोजगार के खातिर अपने जीवन मे पहली बार मतदान किया। 

कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक, भर्ती का अभाव व अग्निवीर योजना से युवा हतोत्साहित हुये हैं। हम बेहतर शिक्षा व स्वरोजगार के लिये एक अच्छी सरकार की आस में मतदान करने आये हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post