प्रीतम सिंह चंद्रा ने विकसित राष्ट्र के लिये किया पहला मतदान

प्रीतम सिंह चंद्रा ने विकसित राष्ट्र के लिये किया पहला मतदान

करहाँ (मऊ) : मालव गांव निवासी 19 वर्षीय युवा प्रीतम सिंह चंद्रा ने जीवन का पहला मतदान विकसित राष्ट्र के नाम किया है।

बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश तेजगति से बदला है। हम सब अब आशान्वित हो गये हैं कि इसी तरह विकास की रफ्तार कायम रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारत राष्ट्र भी विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा मिलेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post