न सड़क, न पटरी, न पार्किंग, कहाँ खड़े करें वाहन, पुलिस काट रही चालान

न सड़क, न पटरी, न पार्किंग, कहाँ खड़े करें वाहन-? पुलिस काट रही चालान


◆समस्याओं व पुलिस प्रशासन से आजिज बाजार वासियों एवं क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन

◆लग्गूपुर बाजार में निर्माणाधीन सड़क अधूरी, बरसात में जलजमाव से फिर होगी परेशानी

■करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत करहाँ-जहानागज मार्ग पर स्थित लग्गूपुर बाजार में निर्माणाधीन सड़क अधूरी है। इससे बाजार वासियों एवं क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर पे बरसात का मौसम आ जाने से पुनः जलजमाव की समस्या आसन्न खड़ी है। इस अव्यवस्था पर सोमवार को बाजारवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया है। कहा कि न पूरी सड़क बनी, न पटरी और न ही कहीं पार्किंग का स्थान है, आखिर गाड़ियां कहां खड़ी की जांय-? स्थानीय पुलिस लोंगो की परेशानी नहीं महसूस कर रही है और ऊपर से चालान काट रही है।

पिछले दो दशकों से इस स्थान पर सड़क की दशा अत्यंत दयनीय रही है। पिछले वर्ष एफडीआर तकनीकि से रोड बननी शुरू तो हुई लेकिन अभी भी इसका काम अधूरा है। लग्गूपुर और करहाँ बाजार में आरसीसी बनाई जानी है। करहाँ में अभी आरसीसी का पूरा काम बाकी है जबकि लग्गूपुर में थोड़ी ढलाई हुई है। बिना किसी विशेष कारण के काम बंद हो गया और बरसात आ गयी। क्षेत्रवासी यह सोचकर परेशान हैं कि क्या इस बरसात में भी यह बाजार जलमग्न ही रहेगी-?

सड़क, पटरी व पार्किंग के अभाव में गाड़िया कहीं खड़ी करने पर पुलिस प्रशासन जबरन चालान काटने पर उल्टे आमादा है। कारण और परेशानी बताने पर भी रहम नहीं खा रहे हैं। अव्यवस्था से नाराज क्षेत्रवासी मनीष सिंह, राजेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह, अशोक पांडेय, सुनील वर्मा, बृजेश यादव, राजू पासवान, पारस सोनकर, भारत राजभर, रामजीत शर्मा आदि ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया है और समस्याओं से निजात दिलाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post