समस्याओं से आजिज लोंगो ने शासन प्रशासन से लगाई गुहार
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के लग्गूपुर बाजार में अधूरी सड़क-पटरी व जलजमाव से आजिज लोंगो ने समस्याओं से निजात दिलाने की प्रशासन से गुहार लगाई है। बताया गया है कि ऊपर से कोढ़ में खाज पुलिस द्वारा गाड़ियों का चालान काटकर किया जा रहा है। आखिर बाजार में विभिन्न कार्यो से आने वाले दर्जन भर गाँवों के लोग किससे फरियाद करें।
बता दें कि कई वर्षों से इस बाजार से होकर जाने वाला करहाँ-जहानागंज मार्ग बद से बदतर बना हुआ है। पिछले कुछ समय से एफडीआर तकनीकी से बनाया जाने लगा तो क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन बाजार में अधूरा काम छोड़कर कार्यदायी संस्था का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा है। सड़क, पटरी व पार्किंग के अभाव में बैंक, स्कूल, जनसेवा केंद्र, अस्पताल व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आने वाले लोग जब गाड़ियां खड़ी करते हैं तो चालान काट दी जा रही है।
क्षेत्रीय नागरिक मनीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेश सिंह, सोनू पांडेय, संतोष कुमार, चंद्रभूषण सिंह, रोहित वर्मा, अशोक पांडेय, सत्येंद्र सिंह, सुनील वर्मा, बृजेश यादव, देवेंद्र सिंह, राजू सरोज, बसंत सिंह, पारस सोनकर, सुनील सिंह, भारत राजभर, सोनू सिंह, रामजीत शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं पुलिस प्रशासन से समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है।
Post a Comment