पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने स्नेही-स्वजनों संग किया मतदान
करहाँ (मऊ) : सुबह से बढ़ते-चढ़ते मतदान की कतारों के मध्य करहाँ के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व हरिपाल जी स्मारक पीजी कॉलेज व श्रीटॉवर के प्रबंधक रविभूषण प्रताप सिंह ने स्नेही-स्वजनों व इष्ट-मित्रों संग सायंकाल मतदान किया।
कहा कि देश के चतुर्दिक विकास के लिए पूरे देश के साथ हमने भी अपनी एक लघु आहुति दी है। निश्चित ही भविष्य में देश को विश्वगुरु बनते देखना सुखद होगा। भारत मे रामराज्य की परिकल्पना साकार होगी।
Post a Comment