बयालिस राजपूत बेरूवार बिरादरी के अध्यक्ष के निधन से शोक

बयालिस राजपूत बेरूवार बिरादरी के अध्यक्ष के निधन से शोक

◆कमालुद्दीनपुर की 79 वर्षो पुरानी प्रसिद्ध रामलीला में निभाया 35 वर्षो तक काले हनुमान का किरदार

◆अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जूनियर हाईस्कूल कमालुद्दीनपुर के प्रबंधक महेंद्र सिंह का निधन

करहाँ (मऊ) : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व ब्लाक व जिला के अध्यक्ष तथा वर्तमान में करहाँ परिक्षेत्र बयालिस बेरुआर बिरादरी के अध्यक्ष व जूनियर हाईस्कूल कमालुद्दीनपुर के प्रबंधक महेंद्र सिंह का निधन हो गया। उन्होंने आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की देर रात अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार अपराह्न काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।

ज्ञातव्य हो कि विद्युत विभाग के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त कर्मचारी और बेहद ओजस्वी आवाज के धनी महेंद्र सिंह 79 वर्ष पुरानी कमालुद्दीनपुर-सौसरवां रंगमंच पर काले हनुमान के सजीव अभिनय के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने जीवन के 35 वर्ष हनुमान के किरदार में जान फूंका। अस्वस्थ होने के कारण कोरोना काल से किरदार निभाना छोड़ तो दिया लेकिन थोड़ी भी तबियत ठीक होने पर मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाते रहे।

75 वर्षीय महेंद्र सिंह के निधन की सूचना फैलते ही बयालिस गांव सहित जिले भर के स्नेही-स्वजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक निवास सौसरवां में पहुंचकर अंतिम श्रद्धासुमन अर्पित किया। महेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर गये हैं।

मठ गुरादरी पर रविवार को आयोजित शोकसभा में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस शोकसभा में मुख्य रूप से संगठन के महामंत्री जयप्रकाश सिंह, शशिभूषण सिंह, व्यापार मंडल करहां के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव, मंत्री नागेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, छेदी सिंह, अजीत प्रताप, शहजादे खां, दिवाकर सिंह, संदीप दास सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post