हिंसक सांड़ के हमले से वृद्ध महिला बुरी तरह घायल
●करहाँ (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत दरौरा गाँव निवासिनी एक वृद्ध महिला को रविवार की सुबह एक हिंसक हुये काले सांड़ ने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उनका इलाज सुरहुरपुर स्थित एक निजी हड्डी अस्पताल में चल रहा है।
गाँव निवासिनी 75 वर्षीय बुधिया देवी घर के सामने के खेत में अन्य औरतों के साथ कुछ काम कर रही थी। इतने में एक सांड़ आता दिखाई दिया, जिसको देखकर गाँव के कुछ कुत्ते भौंकने लगे। इतने में ही वह अचानक औरतों की तरफ हमलावर हो गया। नौजवान औरते तो सांड़ के हिंसक रूप को देखकर भाग खड़ी हुई, लेकिन वृद्ध बुधिया देवी भाग न सकीं। सांड़ ने उन्हें अपनी सींगों पर दो बार उठाकर पटक दिया।
गाँव के लोंगो ने सांड़ को लाठी-डंडे के सहारे भगाकर घायल और अचेत वृद्धा को उठाकर घर लाये। उन्हें हाथ-पांव सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में मुहम्मदाबाद गोहना के सुरहुरपुर स्थित एक निजी हड्डी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उपचार जारी है।
Post a Comment