जिले में चलाया गया दो दिवसीय एफपीओ क्षमता वर्धन कार्यक्रम
करहाँ (मऊ) : जिला मुख्यालय के स्पाम पैलेस में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों के उत्पादक मंडलों का दो दिवसीय कार्यक्रम शविवार को सम्पन्न हुआ। इसमें भारत सरकार द्वारा एफपीओ को बढ़ावा देने एवं विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम किया गया।
इस कार्यक्रम द्वारा जनपद के कोपागंज, घोसी, परदहा, फतेहपुर मंडाव, रतनपुरा, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंडों में गठित सात उत्पादक संगठनों के निदेशक, मंडल के सदस्यों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं लेखाकार का दो दिवसीय क्षमता वर्धन का प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कृषि कार्यालय से ऋषिकेश पाल एवं कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक डाक्टर जितेंद्र कुशवाहा ने सहभागियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिये। कार्यक्रम का संचालन डोमेन विशेषज्ञ भानु तोमर व जिला समन्वयक अवनीश कुमार अवस्थी के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नव चैरिटेबल सोशल हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष व एफपीओ एक्टिविस्ट दिनेश यादव के द्वारा सभी सहभागियों को एफपीओ के महत्व, एफपीओ गवर्नेंस मैनेजमेंट, लेखाकार की कार्य एवम भूमिका, शेयर कैपिटल के महत्त्व, फाइनेंशियल क्रेडिट लिंकेज आदि विषयों के उपर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न एफपीओ के संचालक व अध्यक्ष चंद्रपाल चौहान, अरुण यादव, घूरा यादव, रमाकांत यादव, अतुल सिंह, अवनीश कुमार, नंदू शर्मा आदि मोजूद रहे।
Post a Comment