विद्यालय के मुख्य द्वार पर पुष्पवर्षा कर बच्चों का किया अभिनंदन
करहाँ (मऊ) : शासन तथा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में ग्रीष्मावकाश के बाद शुक्रवार परिषदीय विद्यालय खुले। समस्त विद्यालयों के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय मालव शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में बच्चों का विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, शिक्षकगण रामकेर राम, उमेश भारती, राम किशोर राम, मनोज कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छठ्ठु प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद, आरती सिंह, सुलमती चौहान एवं सभी रसोइयों ने बच्चों को माला-फूल पहना कर उनके ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
लगभग एक महीने के ग्रीष्म अवकाश के बाद शुक्रवार को बच्चों के आने से विद्यालय फिर से गुलजार हो गया और पूरा स्कूल खिलखिला उठा। समर कैंप पर बच्चों को विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, मेहंदी रखना, पेंटिंग आदि बनवाई गयी और योग संबंधित गतिविधियां कराई गई। अंत में बच्चों को प्राप्त निर्देशों के क्रम में हलवा और मिठाई खिलाकर पठन-पाठन में संलग्न किया गया।
Post a Comment