ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने शत-प्रतिशत मतदान के आह्वान के साथ किया मतदान

ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने शत-प्रतिशत मतदान के आह्वान के साथ किया मतदान

करहाँ (मऊ) : क्षेत्र पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना की प्रथम नागरिक व ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने देवसीपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 231 पर 11:30 पर परिवार संग पहुंचकर मतदान किया।

कहा कि सुबह से क्षेत्र भ्रमण कर लोंगो से शत-प्रतिशत मतदान की अपील किया। साथ ही अपने मत का प्रदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति निवेदित किया। ब्लाक क्षेत्र की जनता से अपील है कि भयंकर गर्मी को हराते हुये अपने क्षेत्र में मतदान का एक रिकॉर्ड बनायें।



Post a Comment

Previous Post Next Post