एसडीएम न्यायिक ने समस्या के समाधान हेतु गोधना गांव का किया स्थलीय निरीक्षण

एसडीएम न्यायिक ने समस्या के समाधान हेतु गोधना गांव का किया स्थलीय निरीक्षण

दोनों पक्षों को गहनता से सुनकर ,समस्या का निकाला समाधान

घोसी (मऊ) : उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल बुधवार को घोसी तहसील क्षेत्र के गोधना गांव पहुंच कर पुराने वादों के निस्तारण हेतु स्थलीय जांच कर उभय पक्षों से सत्यता की परख किया ताकि पीड़ित को न्याय मिलने के साथ ही समस्या का समाधान हो सकें। वादकारों को बेकार के कार्यालयों की परिक्रमा न करना पड़े।

उपजिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय की 17 वर्ष पुरानी सीआरपीसी 133 की पत्रावली की जांच हेतु उपजिलाधिकारी न्यायिक राजेश अग्रवाल बुधवार को घोसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधना पहुंच कर उभय पक्षों की उपस्तिथि में ग्राम प्रधान स्वामीनाथ एवं क्षेत्रीय लेखपाल के साथ स्थलीय जांच के दौरान उपस्थित लोगों के साथ ही ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं उभय पक्षों के तर्कों को साक्ष्यों के साथ सुना एवं परखा गया। ताकि समस्या के समाधान करने समय पीड़ित के साथ अन्याय न हो। इस दौरान दोनों ही पक्षों के साथ उपस्थित लोगों अपने विचारों एवं साक्ष्यों को प्रमुखता से रखा ताकि विचाराधीन समस्या का समाधान होने के साथ ही पीड़ित को न्याय मिल सके। जिससे लोगों का कानून पर विश्वास बना रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post