भयंकर बिजली समस्याओं से त्रस्त है करहाँ परिक्षेत्र वासी

भयंकर बिजली समस्याओं से त्रस्त है करहाँ परिक्षेत्र वासी

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के लगभग 50 गांव भयंकर बिजली समस्याओं से त्रस्त हैं। इन गांवों की विद्युत आपूर्ति करहां, मठिया व परासी विद्युत उपकेंद्रों से होती है जिसमें सबसे बड़ा क्षेत्र करहां विद्युत उपकेंद्र का है। लंबी दूरी, जर्जर तार मशीन व ट्रांसफार्मर सहित मानक विहीन केबलिंग से प्रायः फाल्ट की समस्या बनी रहती है। अनियमित विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज से निज़ात नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से किसानों की सिचाई प्रभावित है और साथ मे पीने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो जाता है।

सबसे बड़ी समस्या करहाँ परिक्षेत्र के दर्जन भर उन आजमगढ़ जनपद से लगे गांवो में है जो पड़ते तो हैं मऊ जनपद में लेकिन उनकी बिजली आपूर्ति आजमगढ़ जनपद से होती है। तिलसवां, राजापुर, हिंडोला, बरसवां, टेकई, देवरिया बुजुर्ग, देवरिया खुर्द, सौसरवां, ओटनी, देवसीपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, सद्धोपुर, आदि गांव वर्षो से अघोषित विद्युत कटौती व लोवोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं। इनकी समस्या समाधान के लिए अवर व मुख्य अभियंता सहित ऊर्जा मंत्री तक अनेक बार प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं। बावजूद समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा है।

करहाँ गांव की वर्षो पुरानी पानी की टंकी पर आधा गांव निर्भर है। लोवोल्टेज की समस्या से बार-बार मोटर व पम्प जल जा रहा है। पुरानी होने से पाईपलाइन भी सड़ चुकी है। इसकी वजह से पानी की आपूर्ति बार-बार प्रभावित हो जाती है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से करहाँ परिक्षेत्र की बिजली समस्याओं के स्थायी समाधान की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post