Top News

नगपुर का लाल बना विदेश से डाक्टर, पास किया एफएमजीई परीक्षा परिणाम

नगपुर का लाल बना विदेश से डाक्टर, पास किया एफएमजीई परीक्षा परिणाम

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के नगपुर गाँव निवासी बेहद ही सामान्य परिवार का लाल सलमान विदेश से डाक्टर बन वापस वतन लौटा है। उसने भारतीय मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। इस बड़ी सफलता पर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों में बेहद हर्ष का माहौल है। लोग डाक्टर सलमान अहमद से मिलकर मुबारकबाद पेश करते हुये अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि हाल ही में विदेशीय चिकित्सकीय स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) का परिणाम घोषित हुआ है। इसमें नगुपर निवासी 28 वर्षीय सलमान अहमद सोवियत संघ गणराज्य से अलग होकर बने देश किर्गिस्तान स्थित ओएचएस स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर लगभग 05 साल 08 महीना बाद स्वदेश वापस आये हैं।

वापस आने पर गांव निवासी अरुण त्रिपाठी, महबूब अहमद, पंकज कुमार त्रिपाठी, आफताब अहमद, सुधीर लाल श्रीवास्तव, मोहम्मद शकील, आशीष चौधरी, बंटी तिवारी, मोहम्मद रिज़वान, एक़बाल अहमद, राहुल यादव, शाह आलम अली, श्रीकांत मौर्य, अनीश आदि ने खैरमकदम कर बधाई दी है।

अजीत एक्सप्रेस व दैनिक जागरण प्रतिनिधि से बातचीत में डाक्टर सलमान ने बताया कि मेरे अम्मी और अब्बू नज़मा ख़ातून व मोहम्मद सरवर सहित बड़े माता-पिता मरियम ख़ातून व मोहम्मद अनवर का मेरे चिकित्सक बनने में अहम किरदार है। दोनों पिताजी ने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं मेरी माताजी ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और असफलताओं से पार पाना सिखाया। गरीबी से उठकर, विदेशी धरती से पढ़ाई करके, अपने लोंगो की सेवा करने का सपना अब सच होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post