रोजगार मेले में 49 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भुजहीं में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें गुजरात व पंजाब प्रांत की दो कंपनियों ने 49 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया एवं उनके आवेदन सहित प्रमाणपत्र इकट्ठे किये। चयन की सूची बाद में घोषित की जायेगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण यादव की अध्यक्षता में सुजुकी मोटर हंसलपुर गुजरात व अरिहंत स्पिनिंग मिल्स मालेरकोटला पंजाब की दो कंपनियों ने अपना शिविर मेले में लगाया था। रोजगार मेले में पहुंचे कुल 49 अभ्यर्थियों ने योग्यतानुसार दोनों कंपनियों के अधिकारियों को साक्षात्कार दिया व अभिलेख प्रस्तुत किये। चयन का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा।
Post a Comment