चकरोड में लगे हैंडपम्प की शिकायत पर हुई पैमाइश
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के कमालपुर पहाड़पुर गांव में चकरोड पर हैंडपम्प लगाने की शिकायत पर गुरुवार को पहुंचे राजस्वकर्मियों ने पैमाइश की। ग्रामीणों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा चकरोड में हैंडपंप लगा देने की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष की गई थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस व राजस्व टीम को सीमांकन कर समस्या का समाधान करने के लिए आदेश दिया गया था। इसी क्रम में सीमांकन हेतु राजस्व टीम व पुलिस पहुंची। ग्रामीणों के बीच मौके पर सीमांकन कर निशानदेही की गई। बता दें की संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामवासी पतिराज चौहान, रामनवल चौहान, कमलेश चौहान, रामचंद्र चौहान, हरेंद्र चौहान, हरिलाल चौहान, रामविजय चौहान, रामपलट चौहान आदि ग्रामीणों ने चकरोड से हैंडपंप को हटाने की मांग की थी।
Post a Comment