रोटरी क्लब ने पोखरी पर चलाया वृहद पौधरोपण का अभियान
मुहिम के तहत जुलाई माह में चलता रहेगा पौधारोपण
रोटरी क्लब के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस.सी. तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधों पर करना अत्यंत आवश्यक है इसके बिना जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद और डॉ. एच. एन. सिंह ने कहा कि पौधों की संरक्षण करना भी एक आवश्यक कार्य है इसके अलावा पेयजल को भी बचाए रखना आगामी पीढ़ी के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस.सी. तिवारी, डॉ. शमीम साहब, डॉक्टर एच. एन. सिंह, डॉ. असग़र अली और डॉक्टर अजय कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम पेड़ लगाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पूरे महीने लगातार रोटरी क्लब पौधरोपण करेगा। वहीं क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। अंत में रोटरी परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. अजीत सिंह, क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ ख़ालिद, सचीन्द्र सिंह, डॉ. अजय सिंह, डॉ. असलम, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. शशांक शेखर सिंह, आनंद गुप्ता, कल्याण सिंह, हरिओम राय, राजीव शुक्ला, मनीष राय, श्री चौरसिया, सौरभ कुमार अग्रवाल, गोविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment