रोटरी प्राइड में सचिव बने डॉ. रितेश अग्रवाल, जितेन्द्र राखोलिया बने चेयरमैन

रोटरी प्राइड में सचिव बने डॉ. रितेश अग्रवाल, जितेन्द्र राखोलिया बने चेयरमैन

करहाँ (मऊ) सामाजिक संस्था रोटरी प्राइड मऊ के तरफ से नए सत्र के लिए नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर रितेश अग्रवाल सेक्रेटरी पद ग्रहण किए जबकि अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र रखोलिया को चुना गया।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व कमेटी के अध्यक्ष अतुल जायसवाल व सचिव विशाल शर्मा का कार्यकाल 30 जून को पूरा हुआ। नए सत्र के लिए डॉक्टर रितेश, जितेंद्र रखोलिया, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सहसचिव रत्नेश सिन्हा का चयन सर्वसम्मति से किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने कहा कि समाज के लिए समर्पित संस्था रोटरी प्राइड मऊ उनके नेतृत्व में सभी मानकों पर खरा उतरने का प्रयास पूरे मनोयोग से करेंगे। संस्था द्वारा नए सत्र के पहले सप्ताह में ही आगामी 7 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रोटरी प्राइड क्लब के साथ ही सामान्य नागरिक भी भाग लेंगे।

रोटरी प्राइड के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एस. एन. खत्री, आलोक खंडेलवाल, राकेश गर्ग, आजाद यादव, अरुण अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, विजय बहादुर पाल, मुरलीधर यादव, विनोद वर्मा, मनोज मित्तल, सौरभ मद्धेशिया, सुशील अग्रवाल, डॉ. रघुनंदन अग्रवाल, बृजेश उमर, विजय अग्रवाल, जी.एस. अग्रवाल आदि ने नई कमेटी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि नए सत्र में रोटरी क्लब प्राइड समाजसेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post