लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे दर्जनों गाँव, माँगी राहत
◆पानी की समस्या से आम जनमानस में काफी रोष
◆बरसात के अभाव में धान की रोपाई व सिचाई बेहद प्रभावित
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ स्थित विद्युत उपकेंद्र पर लो-वोल्टेज की समस्या से दर्जनों गांव जूझ रहे हैं। जिससे किसानों को खेती के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं पीने के पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने समस्या से निजात दिलाने की विभाग के अधिकारियों से अपील की है।
विद्युत उपकेंद्र करहां से दर्जनों गांवो में एक हफ्ते से अधिक समय से हाफ बिजली, लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे दर्जनों किसानों के ट्यूवेल का मोटर जल जा रहा है। जहां किसान सिचाई की समस्या से बेहद परेशान हैं, वहीं ग्राम पंचायत करहां में लगे पानी की टंकी लो-वोल्टेज के कारण बंद प़डा हुआ है। जिससे 650 घरों में पीने के स्वच्छ पानी की सप्लाई बंद पडी हुई है। इससे आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।
सोमवार की सुबह सैकड़ों महिला पुरुष पानी की टंकी पर पहुंच कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किए। पानी टंकी आपरेटर मुरारी राम का कहना है कि पिछले सप्ताह लो और हाई वोल्टेज के कारण मोटर जल गया था, जिसे ग्राम पंचायत द्वारा बनवा कर लगाया गया; मगर फिर लो-वोल्टेज के कारण मोटर चल ही नहीं रहा है। इसकी वजह से ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल ने कहा कि संबंधित विभाग में सूचना दे दिया गया है, लेकिन अभी तक लो-वोल्टेज की समस्या को दूर नहीं किया गया। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोंगो को किसी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंना पड़ेगा।
Post a Comment