सावन के दूसरे सोमवार को विविध कार्यक्रमों की धूम

सावन के दूसरे सोमवार को विविध कार्यक्रमों की धूम


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में विविध धार्मिक कार्यक्रमो की धूम रही। सद्धोपुर में सामूहिक रुद्राभिषेक, रामचरित मानस पाठ व भंडारे से माहौल शिवमय बना रहा।


बता दें कि भोर से ही क्षीरसागर शिवालय करहाँ गांव, स्वयंभू शिवमंदिर शमशाबाद व राजापुर, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, शिव मंदिर करहाँ बाजार, मठ गुरादरी धाम, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, शिवकुटीर शमशाबाद, नवनिर्मित शिवालय नेवादा, हरिशंकरी व गौरीशंकर मंदिर भांटीकला, कीर्तिश्वर महादेव मंदिर भतड़ी, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा, नगपुर, मालव में शिवभक्तों व श्रद्धालु व्रती माताओं-बहनों का तांता लगा रहा।


श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर सद्धोपुर में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सभाजीत सिंह व कंचन सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। वैदिक ब्राह्मण घरभरन पांडेय ने विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक अर्चन करवाया। इस अवसर पर सुबह से अखंड रामचरित मानस पाठ संकीर्तन भी शुरू हुआ।


इसका समापन हवन पूर्णाहुति के साथ मंगलवार को होगा। सायंकाल यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामजनम सिंह, मारकंडेय पांडेय, दुर्गविजय सिंह, पारसमणि, नवनीत कुमार, आकाश सिंह, ग्रामप्रधान देवंती देवी, दिनेश पांडेय सैकड़ो शिवभक्त मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post