सावन के दूसरे सोमवार को विविध कार्यक्रमों की धूम
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में विविध धार्मिक कार्यक्रमो की धूम रही। सद्धोपुर में सामूहिक रुद्राभिषेक, रामचरित मानस पाठ व भंडारे से माहौल शिवमय बना रहा।
बता दें कि भोर से ही क्षीरसागर शिवालय करहाँ गांव, स्वयंभू शिवमंदिर शमशाबाद व राजापुर, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, शिव मंदिर करहाँ बाजार, मठ गुरादरी धाम, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, शिवकुटीर शमशाबाद, नवनिर्मित शिवालय नेवादा, हरिशंकरी व गौरीशंकर मंदिर भांटीकला, कीर्तिश्वर महादेव मंदिर भतड़ी, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा, नगपुर, मालव में शिवभक्तों व श्रद्धालु व्रती माताओं-बहनों का तांता लगा रहा।
श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर सद्धोपुर में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सभाजीत सिंह व कंचन सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। वैदिक ब्राह्मण घरभरन पांडेय ने विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक अर्चन करवाया। इस अवसर पर सुबह से अखंड रामचरित मानस पाठ संकीर्तन भी शुरू हुआ।
Post a Comment