खबर का हुआ असर, एक माह से खराब हैंडपंप बना

खबर का हुआ असर, एक माह से खराब हैंडपंप बना

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के दरौरा गांव स्थित राजपूत बस्ती का इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले एक माह से खराब पड़ा था। बुधवार को अजीत एक्सप्रेस व दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होते ही संबंधित ग्रामप्रधान, सचिव पर असर शुरू हुआ और रिमझिम बारिश में भेजे गये कारीगरों ने भींगकर इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत की। समस्या से आज़िज़ ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुये अजीत एक्सप्रेस व दैनिक जागरण सहित ग्रामप्रधान, सेक्रेटरी व संबंधित ठेकेदार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बता दें कि उक्त गांव स्थित चंद्रभान सिंह के घर के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले एक माह पहले पानी देना छोड़ दिया। कई बार सूचना देने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं की गई। बुधवार को दैनिक जागरण में खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार लोंगो की सक्रियता बढ़ी और भरी बारिश में इसकी मरम्मत का काम पूर्ण कराया गया।

ग्रामीण विजय शंकर सिंह, सरस्वती देवी, इंदुमती देवी, रवींद्रनाथ, विनोद कुमार, किरन देवी, निशा देवी, नीरज कुमार, अमृतांशु सिंह, पंकज राजपूत, महेंद्र आदि ने देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर संतोष व्यक्त करते हुये अजीत एक्सप्रेस व दैनिक जागरण समेत संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post