जोरशोर से धान की हो रही रोपाई, झमाझम बारिश से छाई हरियाली
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहाँ परिक्षेत्र में बुधवार की अलसुबह से हो रही झमाझम बारिश से जहां धान की रोपी जा चुकी फसल लहलहा उठी है वहीं अब धान की रोपाई जोर-शोर से शुरू हो गयी है। मौसम के बदले कलेवर से जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली है वहीं प्रकृति में भी हरियाली छा गयी है।
मानसूनी बरसात में अपेक्षाकृत थोड़ा विलंब होता देख अन्नदाता किसान मायूस हो रहे थे परंतु देर आये दुरुस्त आये कि तर्ज पर मानसूनी बरसात की दस्तक से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों के साथ कृषि श्रमिक भी शीघ्र ही सक्रिय होकर खरीफ की फसल की जोताई, बोवाई और रोपाई में लग गये।
हालांकि गांव-गिरांव की गलियों एवं कस्बों-बाजारों में जलजमाव व बरसाती पानी की निकासी की समस्या भी जहां-तहां देखी जा रही है। बिजली के फाल्ट होने एवं कटौती की समस्या भी शुरू हो गयी है। सबसे बुरी हालत हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाकर लापरवाही पूर्वक मिट्टी की पटाई से हो रही है। क्षेत्र में अनेक जगह डाली गई पाइपलाइन में बने गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं।
Post a Comment