स्कूटी और साँड़ की टक्कर में एक होनहार युवक की मौत, दो घायल
करहाँ (मऊ): मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत गालिबपुर के निकट मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर स्थानीय नगर पंचायत मुहल्ला कायस्थ टोला निवासी स्कूटी सवार तीन युवकों की टक्कर एक सांड़ से गुरुवार देर शाम हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो घायल हैं।
दुर्घटना के बाद घायल तीनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना पर ले लाया गया। यहाँ चिकित्सको ने एक होनहार युवक 27 वर्षीय प्रसून उर्फ़ पिक्कू चौबे पुत्र स्वर्गीय विनोद चौबे को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं मामूली रूप से घायल एक युवक का इलाज कर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कायस्थ टोला निवासी प्रसून उर्फ पिक्कू पुत्र स्व. विनोद चौबे और दो सगे भाईयों मुन्नू पुत्र लक्ष्मी नारायण और रुद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। अभी तीनों मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से निकलकर गालिबपुर तक पहुंचे ही थे कि अचानक एक सांड़ बीच में आ गया और स्कूटी इससे टकराकर पलट गई। तीनों सवार वहीं रास्ते में गिरकर घायल होकर छटपटाने लगे। मृतक के पिता का कुछ समय पहले आकस्मिक निधन हो गया था। वे स्थानीय कोर्ट में अधिवक्ता थे। होनहार युवक की अचानक दुर्घटना में मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन चीखते चिल्लाते सीएचसी पहुँचे।
Post a Comment