पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर, अस्पताल जाते समय हुई मौत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के मोहल्ला जमालपुर वार्ड संख्या 13 निवासी एक युवक ने पारिवारिक कलह के कारण बुधवार की रात्रि कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने और हालात बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जमालपुर चमड़ा गोदाम के पास रहने वाला 32 वर्षीय रोहित पुत्र रामचंद्र बुधवार को रात बाजार से वापस आया और अपनी पत्नी और मां के गले लगकर दहाड़ें मारकर रोने लगा। परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। हालत गंभीर देखकर उसे मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां खराब स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया।
इस आकस्मिक घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद था। मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी सुनीता अपने मायके रहती थी। दो दिन पूर्व ही स्थानीय पुलिस चौकी पर दोनों परिवारों के बीच पंचायत के बाद रोहित अपनी पत्नी को मायके से विदा कराकर घर लाया था। बुधवार को दिन में सब कुछ सामान्य था। रात को रोहित जब बाजार से वापस लौटा तो वह जोर-जोर से रोने लगा और कुछ देर बाद अचेत हो गया। पेशे से चालक मृतक के आठ और छ साल के दो पुत्र हैं। मृतक का परिवार बेहद सदमें में हैं।
Post a Comment