मठ गुरादरी धाम से पंच ज्योर्तिलिंग रवाना हुये कांवरिये
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहाँ के सुप्रसिद्ध मठ गुरादरी धाम से बाबा घनश्याम साहब की समाधि का दर्शन पूजन कर मंगलवार को बाबा घनश्याम साहब कांवरिया संघ के आठ सदस्य पंच ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर रवाना हुये। हर-हर महादेव व बोल-बम के नारों के साथ यह कांवरिये भारत के पांच ज्योतिर्लिंगों पर जल चढ़ाने के साथ अनेक तीर्थ एवं ऐतिहासिक स्थलों पर जायेंगे।
बता दें कि यह शिवभक्तों की टोली विश्वेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमेश्वर व नागेश्वर महादेव पर जल चढ़ाने के साथ पौहारी धाम, मार्कण्डेय महादेव, सारनाथ, विन्ध्याचल, अष्टभुजा, प्रयागराज, चित्रकूट, कालीकट किला, खजुराहो, टीकमगढ़, सांची स्तूप, भीम वाटिका गुफा, मंडलेश्वर, महेश्वर, महाबलेश्वर व मंगलेश्वर महादेव, द्वारिकापुरी आदि स्थलों पर भी जायेंगे।
कांवरियों के इस दल में प्रेमनाथ मौर्य, राजेश कुमार, चन्दा देवी, वर्षा, रवि कुमार, संतोष कुमार, गौरव, प्रवेश चौहान आदि शिवभक्त शामिल हैं।
Post a Comment