Top News

भरण-पोषण अदा न करना पड़ा भारी, भूमि की गई कुर्क

भरण-पोषण अदा न करना पड़ा भारी, भूमि की गई कुर्क

करहाँ (मऊ) : परिवार न्यायालय के आदेश पर पत्नी को छोड़ चुके एक शख़्स पर भरण-पोषण की राशि अदा न करना भारी पड़ा। न्यायालय द्वारा निर्धारित राशि के बकायेदार की भूमि उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के आदेश पर गये लेखपाल व अमीन द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन कुर्क की गई। अब शीघ्र ही उसकी नीलामी कर बकाया राशि जमा की जायेगी।

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत मोहरबापुर निवासी शिव कुमार गुप्त पुत्र स्व. सीताराम अपनी पत्नी संजू गुप्ता को छोड़ दिया है। परिवार न्यायालय मऊ कोर्ट संख्या-01 अपर प्रधान न्यायाधीश द्वारा इसमें 156000.00 की आर.सी. जारी की गई, परन्तु शिवकुमार गुप्त घर छोड़कर फरार है। जिसकी वसूली हेतु मुहम्मदाबाद गोहना उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के एक जुलाई के आदेश के अनुपालन में उसकी भूमि कुर्क की गई।

गुरुवार को मोहरबापुर पहुंचे लेखपाल जितेंद्र धर द्विवेदी, संग्रह अमीन राम सिंगार सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं जयप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की मौजूदगी में कुर्की की कार्यवाही किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post