पत्रकार के निधन पर पसरा मातम, शोकसभा में किये गये याद

पत्रकार के निधन पर पसरा मातम, शोकसभा में किये गये याद

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम पंचायत इटौरा चौबेपुर निवासी दैनिक जागरण नदवासराय प्रतिनिधि 58 वर्षीय हरिनाथ पांडेय का बुधवार की रात हृदयाघात के चलते निधन हो गया। गुरुवार की सुबह उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर मुहम्मदाबाद गोहना में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अनेक साथी उनके निज निवास पर पहुँच शोक संवेदना प्रकट किये। संगठन के तहसील अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक शोकसभा हुई। इसमें सबने मिलकर मृतक पत्रकार की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्रगणों के दिल्ली से घर आ जाने के बाद शुक्रवार को दोहरीघाट में सरयू तट पर होगा।

पत्रकार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया एवं उनके हंसमुख व्यवहार सहित कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि वह बहुत साहसिक व मिलनसार थे। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में घोसी से भारत विकास परिषद के बैनर तले कार चुनाव चिन्ह पर चुनाव भी लड़े थे।

शोक सभा में पत्रकार अनवार अहमद, तारकेश्वर सिंह, रामप्रवेश, उपेंद्र यादव, सतीश कुमार पांडेय, अर्जुन राम प्रजापति, विष्णुकांत श्रीवास्तव, एखलाख अहमद, अबूबकर खां, अंसार अहमद, मोनू भारती, वसीम खां आदि दर्जन भर पत्रकार उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post