परिसर में जलजमाव के बीच पढ़ने जाने को मजबूर बेसिक के विद्यार्थी
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत मालव ग्राम पंचायत के भैंसहा प्राथमिक विद्यालय में पहली ही बरसात में पानी भर गया है। स्कूल खुलने के बाद नन्हे-मुन्ने नौनिहाल छात्र-छात्रायें परिसर में जलजमाव के बीच से पढ़ने जाने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
बता दें कि बड़े जोर-शोर से बच्चों के स्वागत-अभिनंदन और दो दिवसीय समर कैंप के साथ परिषदीय विद्यालय खोले गये। स्कूल खुलने के दो दिन बाद पड़ी बारिश ने अनेक जगह पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी। भैंसहा प्राथमिक विद्यालय का परिसर बारिश के पानी से भर गया। पानी के बीच से होकर जाने से जहां बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं, वहीं अभिभावकों को भी उनके चोटिल होने व पानी में विभिन्न जहरीले कीड़ों के डसने का भय सता रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं बच्चों ने प्रधानाध्यापक, ग्रामप्रधान व बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जलजमाव दूर करने की अपील की है। साथ ही विद्यालय में अधूरे पड़े शौचालय को पूरा कराने का भी आग्रह किया है ताकि बच्चों को इस आवश्यक सुविधाओं से वंचित न होना पड़े।
इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी BEO सुश्री श्वेता मौर्या ने बताया कि इस विषय की जानकारी मुझे हुई है। मैंने वहां के ग्रामप्रधान व सफाईकर्मियों से जल निकासी के लिए कहा है। शुक्रवार तक इस समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा। मैं स्वयं इसको देख लूंगी।
Post a Comment