पांच ज्योतिर्लिंगों के जलाभिषेक के लिए निकला शिवभक्तों का समूह
करहाँ (मऊ) : इस परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों के शिवभक्तों का समूह मंगलवार को मठ गुरादरी धाम से पांच ज्योतिर्लिंगों के जलाभिषेक व दर्शन हेतु रवाना हुआ। काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ व नागेश्वर महादेव का जलाभिषेक सहित विभिन्न तीर्थ एवं ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के बाद यह दल वापस आयेगा।
बता दें कि क्षेत्र के प्रत्येक कांवरिया दलों की भांति सुबह नगपुर, चकजाफरी, सुल्तानीपुर, मालव आदि गांवो के आधा दर्जन कांवरिया शिवभक्तों का जत्था मठ गुरादरी धाम पहुंचा। वहां के पवित्र पाताल गंगा सरोवर में डुबकी लगा कर पुण्य के भागी बने एवं परिक्रमा कर बाबा घनश्याम साहब का दर्शन लाभ प्राप्त किया। यह कांवरिया संघ उक्त ज्योतिर्लिंगों के अलावा मारकंडेय महादेव, सारनाथ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट, खजुराहो, सांची स्तूप, गंगेश्वर, द्वारिकाधीश आदि अनेक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर जायेगा।
समूह में प्रेमनाथ मौर्य, राजेश कुमार, चन्दा देवी, वर्षा, रवि कुमार, संतोष कुमार, गौरव सिंह, प्रवेश चौहान आदि ने बाबा घमश्याम साहब की जय, हर-हर महादेव और बोल-बम के जयघोष के साथ रवाना हुये।
Post a Comment