ॐ नमः शिवाय, शिव मंदिर मंदिर, करहाँ बाज़ार, मऊ
करहाँ (मऊ) : जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर जहानागंज मोड़ के निकट शिवजी का यह प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। यहीं करहां बाजार का बस्, आटो स्टैंड, पुलिस सहायता केंद्र, विद्यालय सहित कई प्रतिष्ठित चिकित्सालय हैं। बाजार से निकलने एवं बाहर जाने वाले करहां परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यार्थी, व्यापारी, मरीज और यात्रीगण बिना शिवजी को शीश नवाए नहीं जाते। इस स्थान को इस क्षेत्र की एक पवित्र ड्यौढी माना जाता है।
मंदिर का इतिहासः इस शिवालय का निर्माण सात दशक पहले याकूबपुर गांव के मूल निवासी एवं करहां के प्रतिष्ठित नागरिक स्व. शंभूनाथ श्रीवास्तव ने कराया था। बीमार होने पर उन्हें मंदिर बनाने के लिए स्वप्न आया था। मंदिर निर्माण के वाद शंभूनाथ स्वस्थ हो गए। तत्कालीन समय में करहां गांव निवासी स्व. शिवपूजन चौरसिया भक्तिभाव से शिवजी की पूजा-आराधना व सेवा करते थे। यहां शम्भू-शंकर व विष्णु-लक्ष्मी सेवा समिति करहां की ओर से मंदिर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
मंदिर की विशेषताः मंदिर निर्माण काल के बाद से यहां यज्ञ आयोजित करने की परंपरा है। आज भी अनेक निःसंतान दंपती वंश प्राप्ति की मनोकामना से यहां पूजन-अर्चन करने आते हैं। यहां से निकलने वाली बारात मंदिर से अक्षत लेकर परिक्षन किए बगैर नहीं निकलती। यहां नित्य साफ-सफाई, पूजन-अर्चन, श्रृंगार-आरती के साथ सप्ताह में तीन दिन शाम को कीर्तन होता है। महादेव की कृपा से आसपास अति व्यस्त इलाका होने के बावजूद कोई बड़ी अप्रिय दुर्घटना नहीं होती।
●इस मंदिर पर नियमित साफ सफाई और पूजन-आरती यथाशक्ति करता हूं। शिवजी की करहां वासियों पर विशेष कृपा है। मंदिर पर 40 वर्षों से वर्ष में एक बार अखंड रामायण पाठ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, शिव बरात एवं लक्ष्मी पूजन के कार्यक्रम होते हैं।
●मंदिर की सेवा के लिए हमारा पूरा परिवार व व्यापारी समाज सदैव तत्पर रहता है। क्षेत्र की श्रद्धालु, माताएं-बहने सावन सहित पूरे वर्ष पूजा-अर्चना करने आती हैं। इससे मंदिर पर चहल-पहल बनी रहती है। मंदिर सेवा समिति कुशलता पूर्वक सेवा कार्य करती है। महादेव की कृपा संपूर्ण क्षेत्र पर बनी हुई है।
Post a Comment