स्वर्ण व रजत पदक जीतकर आये बच्चों का हुआ भव्य स्वागत

स्वर्ण व रजत पदक जीतकर आये बच्चों का हुआ भव्य स्वागत

करहाँ, मऊ। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के जूड़नपुर व देवरिया बुजुर्ग के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने कमाल करते हुये चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता स्पोर्ट्स फ़ॉर चेंज में स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया है। बुधवार को वापस लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का मुहम्मदाबाद गोहना स्थित शहीद चौराहे पर शिक्षा अधिकारियों, समाजसेवियों एवं शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत कर बधाई दी गयी।

चेन्नई में 23 से 25 जुलाई तक राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बालिका वर्ग की खो-खो टीम में क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जूड़नपुर की दो छात्राएं सुनिधि राजभर और पायल चौहान ने प्रतिभाग किया। इस टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश में अपने जिले, ब्लॉक व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके कंपोजिट विद्यालय देवरिया बुजुर्ग के छात्र आर्यन भारती ने भी 60 मीटर छोटी दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। कबड्डी में विद्यालय के दो छात्र विशाल व श्रीकांत राजभर कार्तिक ने स्वर्ण पदक हासिल कर परचम लहराया है।

रविवार को विजेता छात्रों के मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचते ही शहीद चौराहे पर खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय जूड़नपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमला प्रसाद, खो-खो कोच शेषनाथ भारद्वाज व एथलेटिक्स कोच दीप नारायण सिंह को भी बधाई देते हुए उनके दिशा निर्देशन की सराहना की।

स्वागत करने वालों में बसपा नेता डॉक्टर धर्म सिंह गौतम, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ चौहान, राजाराम चौहान, प्रधानाध्यापक कमला प्रसाद, अध्यापकगण राजेश कुमार, धनंजय सिंह, दीप नारायण सिंह गुड्डू, मनोज कुमार, मदन सिंह, राजेश भारती, संजय कुमार तिवारी, सुरेंद्र भारद्वाज, सरयू राजभर, संतोष राजभर, रमेश चौहान, शिवशंकर भारद्वाज, शेषनाथ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post