बिजली कटौती से जूझ रहे दर्जन भर गाँव, मुख्य अभियंता से मिले ग्रामीण
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के सीमावर्ती दर्जन भर गांव बेहद कम बिजली आपूर्ति की समस्या से त्रस्त हैं। कई बार संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों व मंत्री से लिखित व मौखिक अपील कर चुके ग्रामीणों ने पुनः मुख्य अभियंता से समस्या के निजात हेतु मजबूती से माँग की है। साथ ही चेतावनी दी कि समस्या समाधान नहीं हुआ तो हम सभी बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
बता दें कि मऊ व आजमगढ़ जिले के सीमा पर बसे ब्लाक क्षेत्र के तिलसवां, राजापुर, लग्गूपुर, हिंडोला, बरसवां, टेकई, ओटनी, देवरिया बुजुर्ग, देवरिया खुर्द, सौसरवां, देवसीपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, रनपुर आदि गांव के निवासी वर्षो से परेशान हैं। दरअसल इनके गांव तो मऊ जनपद में हैं लेकिन इनकी बिजली आपूर्ति आजमगढ़ जनपद के परासी उपकेंद्र से होती है। यह लोग लोवोल्टेज, फाल्ट, भयंकर बिजली कटौती आदि से बेहद परेशान हैं। इस भीषण गर्मी व उमस में 24 में से मात्र 2-3 घंटे आपूर्ति से नाराज हैं। इतनी कम आपूर्ति से किसानों की रोपाई व सिचाई असंभव है। ग्रामीणों ने दिए प्रार्थना पत्र में गैर जनपद के होंने के नाते भेदभाव का आरोप लगाया है।
पूर्व में दिए गये प्रार्थना पत्र के क्रम में शनिवार को पुनः बरसवां निवासी प्रदीप सिंह, देवरिया खुर्द निवासी अश्वनी सिंह व कमलेश पांडेय व देवरिया बुजुर्ग निवासी देवेंद्र प्रताप ने आजमगढ़ मुख्य अभियंता को समस्या के स्थायी समाधान हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। इनके माध्यम से मऊ अधिशासी अभियंता से भी समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारीद्वय ने इसके लिए क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर एक नये उपकेंद्र बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है।
Post a Comment