स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठीं 185 छात्रायें

स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठीं 185 छात्रायें

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के शमशाबाद स्थित आरएएफ महिला पीजी कालेज में शुक्रवार को बीए, बीएससी व बीएड परीक्षा उत्तीर्ण कुल 185 छात्राओं को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रबंधक रामाश्रय सिंह के हाथों स्मार्टफोन पाकर यह छात्रायें खुशी से झूम उठीं।

महाविद्यालय के सभागार में दोपहर बाद एक सादे समारोह के अंतर्गत सभी स्टाफ की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्मार्टफोन प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने छात्राओं से कहा कि इसका सही इस्तेमाल करने की जरूरत है। बताया कि स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार की एक अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी आनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। यह योजना खासकर छात्राओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

उप प्राचार्य शाहिद ज़माल ने कहा कि कोरोना काल के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में आनलाइन क्लास व डिजिटल लाइब्रेरी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। इससे बिना किसी दूर बड़े शहर गये अच्छे अध्यापकों से पढ़ाई करना सबके लिये सुलभ हो गया है। इसमें स्मार्टफोन सबसे आवश्यक वस्तु है जिससे यह छात्रायें अपनी तैयारी आसानी से कर सकेंगी।

इस अवसर पर डाक्टर पंकज  सिंह, रामदरश चौहान, बद्री सिंह, छोटेलाल भारती, नीरज सिंह, शाहिना, सृष्टि यादव, राधेश्याम, नीना चौरसिया, रिंकू यादव, आसमा ज्या, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post